आप इस पोस्ट में 10 बेहत प्रेरणादायक अनमोल वचन पढ सकते है और इनकी इमेज को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

जिंदगी से आप जो भी
बेहतर से बेहतर ले सको ले लो,
क्योंकि जिंदगी जब लेना शुरू करती है तो,
सांसे भी नहीं छोड़ती!

जीवन में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता,
कोई भी डिस्काउन्ट नहीं होता,
जो भी मिलता है,
100% कोशिश और मेहनत से मिलता है!

सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किए,
सालों काम करता है, इसे हमेशा खुश रखिये
चाहे ये आपका अपना हो या
आपके अपनों का!

जीवन मंत्र
नल बंद करने से नल बंद होता है पानी नहीं,
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है समय नहीं,
दीपक बुझाने से दीपक बुझता है रोशनी नहीं,
झूठ छिपाने से झूठ छिपता है सच नहीं,
प्रेम करने से प्रेम मिलता है नफरत नहीं,
दान करने से अमीरी मिलती है गरीबी नहीं!

इतिहास कहता है की कल सुख था,
विज्ञान कहता है की कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है की…
अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है
तो हर रोज सुख है!

इंसान तब समझदार नहीं होता,
जब वो बड़ी-बड़ी बातें करने लगे,
बल्कि समझदार तब होता है,
जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे!

मौन और मुस्कान
दो शक्तिशाली हथियार होते हैं,
मुस्कान से कई समस्याएं हल की जा सकती हैं,
और मौन रहकर कई समस्याओं को दूर
रखा जा सकता है!

रिश्ता दिल में होना चाहिए
शब्दों में नहीं और
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
दिल में नहीं!
पानी की बूँद गरम तवे पर पड़े तो मिट जाती है,
कमल के पत्ते पर गिरे तो मोती की तरह चमकने लगती है,
सीप में आये तो खुद मोती ही बन जाती है,
क्योंकि पानी की बूँद तो वही है
बस संगत का फर्क है!
पहचान कहाँ हो पाती है,
अग इंसानों की,
अब तो गाड़ी, कपड़े और जूते
लोगों की औक़ात तय करते हैं!
Also Read This
Powerful Motivational Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi