Read Very Motivational Anmol Vachan Quotes in Hindi, Download Suvichar Images and Share With Your Friends and family on Facebook Post, Instagram Reel Story and Whatsapp Status

ढूंढना है तो,
ख्याल करने वाला ढूंढ़ो
क्योंकि… आपका इस्तेमाल करने वाले
तो खुद आपको ढूंढ लेंगे!

मानव कितने भी प्रयत्न कर ले,
अंधेरे में छाया, बुढ़ापे में काया,
और अंत समय में माया
किसी का साथ नहीं देती!

मरने के बाद की गई तारीफ,
और दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफ़ी
इन दोनों का कोई महत्व नहीं होता!

सर पे जब बड़ी जिम्मेदारी हो तो,
हिसाब से रहना पड़ता है,
बहुत कुछ सुनना पड़ता है और
बहुत कुछ सहना पड़ता है!

स्वयं का बचाव करने के लिए,
कभी दूसरों पर दोषारोपण मत करें,
क्योंकि समय के पास
सत्य को प्रकट करने का अपना तरीका है!

जो ज्ञानी होता है, उसे समझाया जा सकता है,
जो अज्ञानी होता है, उसे भी समझाया जा सकता है
पर जो अभिमानी होता है,
उसे कोई नहीं समझा सकता,
उसे सिर्फ वक्त समझाता है!

इंसानियत दिल में होती है,
हैसियत में नहीं,
ऊपर वाला कर्म देखता है,
वसीयत नहीं!

हर नई शुरुआत थोड़ा डराती है,
पर याद रखना सफलता
मुश्किलों के पार ही नज़र आती है!

दुनिया की कोई भी चीज
इतनी जल्दी नहीं बदलती
जितनी जल्दी
इंसान की नीयत और नज़रे बदलती है!

औकात तो लोगों को
डराकर भी बनाई जा सकती है,
इज्जत कमाने के लिए प्यार बॉंटना पड़ता है!
Also Read This
Powerful Motivational Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi