!! रोटी !! – Short Moral Story in Hindi

एक मित्र ने अपनी पत्नी के स्वर्गवास हो जाने के बाद
अपने दोस्तों के साथ सुबह-शाम पार्क में टहलना और गप्पें मारना और
पास के मंदिर में दर्शन करने को अपनी दिनचर्या बना लिया था।

हालांकि घर में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।
सभी लोग उनका बहुत ध्यान रखते थे,
परंतु आज सभी उनके दोस्त चुपचाप बैठे थे।

एक दोस्त को वृद्धाश्रम भेजने की बात से सभी दु:खी थे!!
आप सब हमेशा मुझसे पूछते थे कि मैं भगवान से तीसरी रोटी क्यों माँगता हूँ?
आज बतला देता हूँ।

कमल ने पूछा…
“क्या बहू तुम्हें सिर्फ तीन रोटी ही देती है?”

बड़ी उत्सुकता से एक दोस्त ने पूछा?
“नहीं यार! ऐसी कोई बात नहीं है, बहू बहुत अच्छी है!!

असल में “रोटी, चार प्रकार की होती है।”

पहली “सबसे स्वादिष्ट” रोटी “माँ की “ममता” और “वात्सल्य” से भरी हुई।
जिससे पेट तो भर जाता है, पर मन कभी नहीं भरता।

एक दोस्त ने कहा, सोलह आने सच,
पर शादी के बाद माँ की रोटी कम ही मिलती है।
उन्होंने आगे कहा… हाँ, वही तो बात है।

दूसरी रोटी पत्नी की होती है
जिसमें अपनापन और “समर्पण” भाव होता है जिससे पेट और मन दोनों भर जाते हैं।

क्या बात कही है यार ? ऐसा तो हमने कभी सोचा ही नहीं।
फिर तीसरी रोटी किस की होती है? एक दोस्त ने सवाल किया।

तीसरी रोटी बहू की होती है जिसमें सिर्फ “कर्तव्य” का भाव होता है!!
जो कुछ-कुछ स्वाद भी देती है और पेट भी भर देती है और
वृद्धाश्रम की परेशानियों से भी बचाती है,… थोड़ी देर के लिए वहाँ चुप्पी छा गई।

… लेकिन ये चौथी रोटी कौन सी होती है ?
मौन तोड़ते हुए एक दोस्त ने पूछा!!

चौथी रोटी नौकरानी की होती है।
जिससे ना तो इन्सान का “पेट” भरता है न ही “मन” तृप्त होता है
और “स्वाद” की तो कोई गारँटी ही नहीं है”,
तो फिर हमें क्या करना चाहिये यार?

माँ की हमेशा पूजा करो, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त बना कर जीवन जिओ,
बहू को अपनी बेटी समझो और छोटी-मोटी ग़लतियाँ नज़र अंदाज कर दो
बहू खुश रहेगी तो बेटा भी आपका ध्यान रखेगा।

यदि हालात चौथी रोटी तक ले ही आयें तो भगवान का शुकर करो कि
उसने हमें ज़िन्दा रखा हुआ है, अब स्वाद पर ध्यान मत दो
केवल जीने के लिये बहुत कम खाओ ताकि आराम से बुढ़ापा कट जाये,
बड़ी खामोशी से सब दोस्त सोच रहे थे कि वाकई, हम कितने खुशकिस्मत हैं..!!

 

Also Read This:-

संस्कार…अपने-अपने – Short Moral Story in Hindi

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!