Motivational Suvichar Quotes in Hindi, Prernadayak Anmol Vachan in Hindi With Image Status for Facebook Post, Instagram Reel and Story, Whatsapp Status Update, Share This Good Quotes With Your Friends and Family.

अंधे, बेहरे, गूंगे बन कर अपने लक्ष्य पर ध्यान देते रहो,
यहां इतने खाली लोग है की, ना खुद कुछ करेंगे और
ना करने वालों को करने देंगे और उन का
मनोबल भी तोड़ देंगे!

जो कमजोर होते हैं,
वही किस्मत का रोना रोते हैं,
जिन्हें उगना होता है,
वो पत्थर का सीना चीर का भी उगते हैं!

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें उनसे
निपटना नहीं आता!

अपने अस्तित्व और हक़ के लिए
जरूर लडें, भले ही आप
कितने भी कमजोर क्यों न हो!

इतना कड़वा मत बनो कि लोग थूक दें,
पर इतना भी मीठा मत बनो कि,
लोग तुम्हें निगल जायें!

सफलता की सबसे खास बात है,
की वह मेहनत करने वालों पर
फिदा हो जाती है!

कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था, तुमसे नहीं होगा!

मेरे हालातों पर हँसने वालों,
जितनी बार तुमने कोशिश भी नहीं की,
उससे ज्यादा बार मैं गिरकर खड़ा हो चुका हूँ!

ताकत अपने शब्दों में डालो,
आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से उगती है,
बाढ़ से नहीं!

देख लेना जिन्दगी में,
मेहनत से मिले फल का
स्वाद किस्मत से मिले फल के
स्वाद से ज्यादा मीठा लगेगा!
Also Read This
Powerful Motivational Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi