दोस्तों आप इस पोस्ट में 10 बहुत ही सत्य एवं प्ररेणादायक अनमोल वचन जो आपकी जीवन की एक नई सीख प्रदान करेंगे। 10 Powerful Motivational Anmol Vachan Quotes in Hindi With Images Share on Facebook Post, Instagram Story, Whatsapp Status Update

हर नज़र में मुमकिन नहीं है,
बेगुनाह रहना, बस वादा ये करें कि
खुद की नजर में बेदाग रहे!

ज़मीर बचा कर रखिये जनाब,
दौलतें तो आती-जाती रहेंगी!

किसी का अहसान कितना ही छोटा हो,
उसे कभी मत भूलना और अपना
अहसान कितना ही बड़ा हो
उसे कभी मत जताना!

झूठ किसी भी संबंध का अंत करने में,
अहम भूमिका निभाता है क्योंकि…
सच आज नहीं तो कल
सामने आ जी जाता है!

किसी व्यक्ति को तभी गलत ठहराना,
जब आप उसके बारे में सब कुछ जानते हो,
तब नहीं जब दूसरों से सुना हो…

वक्त गूंगा नहीं है, बस मौन है,
वक्त आने पे बता देता है,
किसका कौन है!

दूसरों को नहीं,
खुद को समझाना ही चुनौती है!

उन्हें छोड़ देना उचित है,
जो आपके होने का मूल्य ना जानते हों!

जो समझे भी और समझाए भी,
बस वो ही अपना है,
बाकी सब दुनिया है!

सत्य केवल उन लोगों के लिए कड़वा होता है,
जो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं!
Also View This