
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहा हैं,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे हैं ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है!

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए,
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती,
बस जीने का अंदाज होना चाहिए!

जिन्दगी तो सभी के लिए वही रंगीन किताब है,
फर्क सिर्फ इतना है कि कोई हर पन्ने को
दिल से पढ़ रहा है और कोई दिल रखने के लिए
केवल पन्ने पलट रहा है!

घर के सामने वाले पेड़ पर
एक गिरगिट ने आत्महत्या कर ली है
सुसाइड नोट में लिखा था,
”मैं आजकल इंसानों का मुकाबला नहीं कर पा रहा हूँ,
रंग बदलने में”!

किसी इंसान को दुख देना इतना आसान है
जितना समुद्र में पत्थर फेंकना
पर ये कोई नहीं जानता कि वो
कितनी गहराई में गया होगा!

सब कहते हैं कि OPEN और CLOSE
दोनों विपरीत शब्द हैं,
लेकिन वास्तव में आप सबसे ज्यादा
उसी व्यक्ति के सामने OPEN रहते हैं,
जिससे आप सबसे ज्यादा CLOSE होते हैं!

एक खूबसूरत दिल
हजार खूबसूरत चेहरों से ज्याद बेहतर होता है,
इसलिए जिंदगी में हमेशा चुनो ऐसे लोग,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो!
कठिनाइयों एवं समस्याओं के सामयिक
एवं छुट-पुट उपचार तो अनेक ढंग से निकल सकते हैं,
किंतु टिकाऊ हल अध्यात्म के सहारे से ही निकल सकता है!

आदर्शों में आस्था रखने से ही काम नहीं चलता,
आदर्शों पर चलना भी जरूरी है!
जो दूसरों को धोखा देना चाहता है,
वास्तव में वह अपने आपको ही धोखा देता है!
Also Read This Anmol Vachan
अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं! Suvichar | Anmol Vachan Quotes in Hindi
जीवन में कुछ भी फ्री में नहीं मिलता! Anmol Vachan in Hindi Status