जो बाँधने से बंधे और तोड़ने से टूट जाए,
उसका नाम बंधन है और
जो अपने आप बन जाए और
जीवन भर ना टूटे, उसका नाम संबंध है!

आप कितने भी बार
ईमानदार और सही क्यों न हो,
लेकिन जमाना आपकी एक गलती का
इंतजार करता रहता है!

बदलाव ही जीवन का सार है,
जहाँ बदलाव नहीं वहाँ जीवन नहीं!

पैसों से भगवान नहीं,
भगवान की तस्वीर मिलती है,
भगवान को तो केवल
त्याग व सेवा से ही पाया जा सकता है!

आज का सुविचार
कहते हैं कि जब आप हंसते हो तो,
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो,
और जब आप किसी को हँसाते हो तब
ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है!

पृथ्वी पर तीन रत्न हैं,
जल, अन्न और सुभाषित,
लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के
टुकड़ों को ही रत्न कहते रहते हैं!

अपने सुंदर शरीर पर घमंड न करो,
क्योंकि इसकी कीमत एक कटोरा
(मिट्टी) राख हैं!

हीरे की काबिलियत रखते हो,
तो अंधेरों में चमका करो,
रोशनी में तो कांच भी चमकते हैं!

इंसानियत ही पहला धर्म है इंसान का,
फिर पन्ना खुलता है गीता या कुरान का!
कदमों को चाल तो दो,
दिशाएं निकल ही आयेगी
पुराने गम भूलने को,
नई खुशियां मिल ही जाएंगी!
Also Read This Suvichar
धर्म का आधार मन की पवित्रता है! Anmol Vachan Status in Hindi
अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं! Suvichar | Anmol Vachan Quotes in Hindi