घड़े-पत्‍थर का न्‍याय! टिटिहरी और समुद्र की पंचतंत्र कहानी

Ghade Patthar Ka Nyay Panchatantra Kahani

बलवन्तं रिपु दृष्‍ट्वा न वाSSमान प्रकोपयेत्

शत्रु अधिक बलशाली हो तो क्रोध प्रकट न करे, शान्‍त हो जाए।

समुद्र तट के एक भाग में एक टिटिहरी का जोड़ा रहता था। अण्‍डे देने से पहले टिटिहरी ने अपने पति को किसी सुरक्षित प्रदेश की खोज करने के लिए कहा। टिटिहरे ने कहा- यहॉं स्‍थान पर्याप्‍त सुरक्षित हैं, तू चिन्‍ता न कर।

टिटिहरी बोली- समुद्र में जब ज्‍वार आता है तो उसकी लहरें मतवाले हाथी को भी खींचकर ले जाती हैं, इसलिए हमें इन लहरों से दूर कोई स्‍थान देख रखना चाहिए।

टिटिहरा बोला- समुद्र इतना दुस्‍साहसी नहीं है कि वह मेरी सन्‍तान को हानि पहुँचाए। वह मुझसे डरता है। इसलिए तू नि:शंक होकर यहीं तट पर अण्‍डे दे।

समुद्र ने टिटिहरी की ये बातें सुन लीं। उसने सोचा, यह टिटिहरा बहुत अभिमानी है। आकाश की ओर टॉंगे करके भी इसीलिए सोता है कि इन टॉंगों पर गिरते हुए आकाश को थाम लेगा। इसका अभिमान भंग होना चाहिए। यह सोचकर उसने ज्‍वार आने पर टिटिहरी के अण्‍डों को लहरों में बहा दिया।

टिटिहरी जब दूसरे दिन आई तो अण्‍डों को बहता देखकर रोती-बिलखती टिटिहरे से बोली- मूर्ख! मैंने पहले ही कहा था कि समुद्र की लहरें इन्‍हें बहा ले जाऍंगी, किन्‍तु तूने अभिमानवश मेरी बात पर ध्‍यान नहीं दिया। अपने प्रियजनों के कथन पर भी जो ध्‍यान नहीं देता उसकी वही दुर्गति होती है जो उस मूर्ख कछुए की हुई थी। जिसने रोकते-रोकते भी मुख खोल दिया था।

टिटिहरे ने टिटिहरी से पूछा- कैसे?

टिटिहरे ने तब मूर्ख कछुए की यह कहानी सुनाई:

आगें पढें – हितैषी की सीख मानो! मूर्ख कछुए की कहानी पंचतंत्र!

देखें, सभी पंचतंत्र की प्रेरक कहानियां


Tithri aur Samudra Ki Panchatantra Kahani in Hindi, Read All Motivational and Inspirational Stories in Hindi, Panchtantra Short Stories With Moral for Kids in Hindi, Panchtantra Ki Kahaniyan Bacchon Ke Liye

error: Content is protected !!