Read Best Anmol Vachan / Suvichar Status Quotes in Hindi for Students and Friends and Family Share on Facebook, Instagram and Whatsappp Status Update

कभी पत्थर से भी टकराये तो,
खरोच तक नहीं आती और
कभी एक बात से ही इंसान
टूट के बिखर जाता है!

जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी साथी,
तुम पर गुस्सा करना छोड़ दे,
तब समझ लेना चाहिए की तुम
उस इंसान को खो चुके हो!

अगर कोई आप पर आँख बंद करके
भरोसा करे तो आप उसे यह
एहसास मत दिलाओ की वो
सच में अंधा है!

आप कितने भी परेशान क्यों न हो,
परंतु किसी अपने को परेशान देखकर
यह जरूर कहें, चिंता मत करो,
मैं हूँ ना
ये तीन शब्द उनके जीवन में ऊर्जा भर देंगे!

अगर परछाईयाँ कद से और
बातें औकात से बड़ी होने लगें,
तो समझ लो कि सूरज डूबने ही वाला है!

अब जब जलेबी की तरह उलझ ही गयी है,
जिंदगी तो क्यों ना चाशनी में डूब के मज़ा ले लिया जाये!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसे चलो की निशान बन जाये,
यहाँ जिंदगी तो सब काट लेते हैं,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये!

यदि हम विश्वास के साथ लड़ते हैं,
तो हमारी शक्ति दुगनी हो जाती है!
दूसरा कदम तब तक मत उठाओ,
जब तक की पहला जमीन पर न आ जाए!
जिस पर खड़े हो,
चल फिर रहे हो,
उस मिट्टी की इज्जत करो,
एक दिन वही आपके ऊपर होगी!
Also Read This Anmol Vachan
आँख बंद करके भरोसा करे तो! Anmol Vachan Suvichar Status in Hindi
ना हारे हैं ना हारेंगे कभी! Motivational Quotes in Hindi Anmol Vachan