यूरोपियन एयरलाइन में एक सिख नौजवान फर्स्ट क्लास सेक्शन में सफ़र कर रहा था! एयर होस्टेस उसके पास आई और उसने Complimentary ड्रिंक ऑफर किया लेकिन चूँकि वो एल्केहोल ड्रिंक था। सिख नौजवान ने लेने से मना कर दिया एयर होस्टेस लौट गयी लेकिन वो वापस आई नया ड्रिंक लेकर कुछ अलग अंदाज़ से की ड्रिंक ज्यादा अच्छा नज़र आये लेकिन सिख नौजवान ने विनम्रता से मना कर दिया और बोला की वो एल्कोहोल नही लेता ..
एयर होस्टेस को बड़ा अजीब लगा और वो मेनेजर के पास गयी मेनेजर ने एक ड्रिंक तैयार किया और उसे फूलों से सजा कर सरदार नौजवान के सामने पेश किया और बोली की हमारी सर्विस में आपको कोई कमी लगती है कि जिस वजह से आप ड्रिंक नही ले रहे ये एक Complimentary ऑफर है। नौजवान ने जवाब दिया मै सतगुरू का बंदा हूँ तो में एल्कोहोल को छूता भी नही पीना तो बहुत दूर की बात है…
मेनेजर ने इसे अपना प्रेस्टीज पॉइंट बना लिया और ड्रिंक लेने की जिद करने लगा तब सरदार नौजवान ने कहा की तुम पहले पायलट को पिलाओ फिर में पियूँगा
… मेनेजर बोला की पायलट कैसे पी सकता है ? वो ओन ड्यूटी है और अगर उसने पी लिया तो पूरे चांसेस हे की प्लेन क्रेश हो जाएगा…
सरदार नौजवान की आँखे नम हो गयी, वो बोला मैं भी हमेशा ड्यूटी पर हूँ और मेरी डयूटी है कि मुझे अपने गुरु जी के वचनो की पालना करनी है जैसे कि तुम्हारे पायलट को हर हाल में विमान बचाना है उसी तरह से मुझे मेरा ईमान बचाना है… ईमान बचाना और जिंदगी संवारनी है…
Motivational post for drinkers..!! Thanks
Jo bole so nihal sat shri akal
Kaash Aisi soch sabki ho jaye Jo apne guru ko mante hai.
bahut bahut badiya
Sorry this story is not sikh
But muslim