
Bhool Karne Main Paap To Hai He…
Parantu Use Chipane Main Usse Bhi Bada Paap Hai…!!
By Mahatma Gandhi
गलती निकालने के लिए “भेजा” चाहिए…
और..गलती मानने के लिए “कलेजा” चाहिए…
तुम एक बार ग़लती से ग़लती करके तो देखो
तुम्हारे अपने ही तुम्हें जलील करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…
गलती मेरी थी…
जो भूल से एक भूल कर गई
तेरी आदतों का नशा हद से ज्यादा कर गई।
गलती मेरी थी…
जो तेरी बातों में आने लगी
खुद को भूल तुझमें समाने लगी।
गलती मेरी थी…
जो उस अनजान को जान मान लिया
पहला और आखिरी उसे ही ख्याल बना लिया।
पर मिले अगर तुम तो हर जन्म में तुम्ही से प्यार करूँगी
लाख सज़ा मिले मगर ये गलतियाँ बार-बार करूँगी।
_ गलती और पाप_
गलती और पाप दोनों
का एक अटूट ही रिस्ता है,
जहाँ गलती होती है,
पाप अपने आप ही वहाँ होता है।