
मैं “किसी से” बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है..!
मै “किसी का” बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है..!!
Mein Kisi Se Behtar Karu Kya Farq Padta Hai,
Main Kisi Ka Behtar Karu Bahut Farq Padta Hai
🌹🌹🌹Read Carefully🌹🌹🌹
एक काफिला सफ़र के दौरान अँधेरी सुरंग से गुजर रहा था । उनके पैरों में कंकरिया चुभी, कुछ लोगों ने इस ख्याल से कि किसी और को ना चुभ जाये, नेकी की खातिर उठाकर जेब में रख ली । कुछ ने ज्यादा उठाई कुछ ने कम । जब अँधेरी सुरंग से बाहर आये तो देखा वो हीरे थे। जिन्होंने कम उठाये वो पछताए कि ज्यादा क्यों नहीं उठाए । जिन्होंने नहीं उठाए वो और पछताए । दुनिया में जिन्दगी की मिसाल इस अँधेरी सुरंग जैसी है और नेकी यहाँ कंकरियों की मानिंद है । इस जिंदगी में जो नेकी की वो आखिर में हीरे की तरह कीमती होगी और इन्सान तरसेगा कि और ज्यादा क्यों ना की !
✍✍✍✍✍🕌✍✍✍✍✍
yeah post yeah batati Hai Ki Rishte Hamare Jeevan mein bahut important rakhte Hain Rishton Ke Bina Jeevan Sambhav nahi hai agar ISI Tarah Se Pyaar Mohabbat Se Rishta nibhaya Jaye to Jeevan Khushal ho jata hai
आपके सारे विचार पढ़ कर सभी के अंदर मोटिवेशन की आगे जलती है और दिल कहता है यही समय है कुछ कर गुजरने का.
very good
Anmol bachan