
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कही-कहीं जन्म लेती है।

अच्छा स्वभाव
सौंदर्य के अभाव को पूरा कर देता है।

हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा हुआ है
अगर उसे समझना चाहते हो तो उसको बोलने दो।

रिश्ते कभी जिंदगी के साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ चलती है।

अपनापन छलके जिस की बातों में,
सिर्फ कुछ ही लोग होते है लाखों में।
Good things better life…..
It’s really true line… Bahot khush sikhaneko Milta hai… Anmol Vachan Mai…..
Thanks