
Sambhav Ki Seema Janne Ka Keval
Ek He Tareeka Hai Asambhav Se Bhi
Aage Nikal Jana –Swami Vivekanand
Misc. Quotes in Hindi:-
यू बोलके ना दिल के टुकड़े ना करना
ना जाने ज़िंदगी ने कितने टुकड़े किए हुए हैं इसके
ये ना समज सा हैं मेरा दिल
ज़रा सी बातों में टूट के बिखर जाता हैं
सच्ची बाते
———–
माना लड़की होना आसान नहीं होता,
लेकिन यार सच बताउ तो,
लड़का होना भि आसान नहीं होता,
उनका एक आसु क्या गिर जाये,
मर्दानगी पे सवाल उठने लगते है…..
यार सुनो पढ़ाई मे मन नहीं लगता न,
तो मत पढ़ो यार ,, मत बनो कुछ,
लेकिन इतना हमेशा याद रखना,
तुम्हारे “पापा” का भि मन नहीं करता,
घर से दुर जाके दिन रात “मेहनत” करने का,,
लेकिन सिर्फ़ तुमहारे लिये वो “निहस्वार्थ” मेहनत करते है… 😔
दुनिया आपकि बुराई गिन वादेगी
पर आपकी अछाई की बात भी नहीं करेंगी
क़िस्मत वालों को मिलती हैं
पनाह दोस्तों के दिल में
यू ही हर शख्स जन्नत
का हक़दार नहीं होता